राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एन.आई.ओ.एस.) को टाइम्स
ऑफ इंडिया द्वारा जे पी मोरगन की सहभागिता में सोशल इम्पैक्ट पुरस्कार
2012 के लिए सरकारी श्रेणी के अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र में विजेता के
रूप में चुना गया है । यह पुरस्कार शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में
व्यक्ति अथवा समूहों अथवा संस्थानों द्वारा समाज पर प्रभाव डालने वाले
उत्कृष्ट कार्य के सम्मान में दिया जाता है । यह पुरस्कार एन.आई.ओ.एस.
द्वारा स्कूल न जाने वाले लाखों शिक्षार्थियों को शिक्षा एवं
व्यावसायिक कौशल प्रदान करने के कार्य को सम्मान देता है ।
एन.आई.ओ.एस. इस पुरस्कार को स्वीकार करते हुए गौरवान्वित है ।
यह पुरस्कार 28 जनवरी 2013 को एक समारोह में उच्च स्तरीय गणमान्य
व्यक्तियों के समक्ष दिया जाएगा ।